कांग्रेस ने केंद्र पर साधा न‍िशाना, कहा - भारतीय जमीन पर अब भी डटी है चीनी सेना

  • 1:06
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2020
चीन के साथ लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'भारत की सरजमीं पर चीनी कब्ज़े का दुस्साहस लगातार बना है. चीन डेपसांग प्लेंस तथा पैंगोंग त्सो लेक इलाके में न केवल जबरन कब्ज़ा बनाए है, बल्कि चीन के अतिरिक्त सैन्य निर्माण से साफ तौर पर खतरे का आभास भी है. भारत की सरजमीं पर चीनी कब्जा नाकाबिले बर्दाश्त व नामंजूर है. खेद की बात यह है कि मोदी सरकार व प्रधानमंत्री चीनी दुस्साहस और कब्ज़े को लेकर केवल मीडिया के माध्यम से भ्रम का जाल पैदा करने में लगे हैं, न कि निर्णायक तौर से पूर्वतया यथास्थिति (status quo ante) बनाए रखने का दृढ़ निर्णय लेने के. मोदी सरकार द्वारा फैलाया जा रहा भ्रमजाल न देश सेवा हो सकता और न ही राष्ट्रभक्ति.

संबंधित वीडियो