Amethi और Raebareli में Congress का सस्पेंस

  • 5:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
उत्तर प्रदेश India Alliance में Congress को 17 सीटें मिली है. इन 17 सीटों में से congress ने 13 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है लेकिन जिन दो सीटों पर सबसे सबकी है वो है Congress का कही जाने पर वाली अमेठी और रायबरेली की Seat और इन दोनों ही सीटों पर अब तक ये तय नहीं हो पाया है की क्या गाँधी परिवार से कोई चुनाव मैदान में होगा या दशकों बाद कोई गैर गांधी अमेठी और रायबरेली से चुनावी मैदान में होगा.

संबंधित वीडियो