राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये अपील 25 अप्रैल को हाइकोर्ट में की गई थी. 67 दिन बाद फैसला आया है. ये बेमिसाल है. एक पूरे समुदाय, जो अपरिभाषित है उसमें मानहानि नही बनता. याचक कैसे मानहानि के शिकार हुए, इसका पता नहीं चला. राहुल किसी केस में दोषी नही ठहराए नहीं गए हैं. जितने और केस की बात होती है, वह या तो बीजेपी के लोग हैं या करवाया गया है.