Bhartruhari Mahtab को Pro-Tem Spekaer बनाने पर Congress ने उठाए सवाल, सरकार ने दिया जवाब

प्रोटेम स्पीकर को लेकर उठे विवाद पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. रिजीजू ने कहा कि खुद परंपराओं की अनदेखी करने वाली कांग्रेस झूठ बोलकर विवाद पैदा करना चाहती है. रिजीजू ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर बनाए गए भर्तृहरि मेहताब लगातार सबसे लंबे टर्म वाले सांसद हैं.