CBI में छिड़ी जंग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़क तक संग्राम दिखा. जहां छुट्टी पर भेजे गए CBI चीफ़ आलोक वर्मा और एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ अहम आदेश दिए वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इन अजीबोगरीब हालात को देखते हुए रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच का फ़ैसला लिया गया है, इसका मतलब ये न समझा जाए कि किसी सरकारी अथॉरिटी पर भरोसा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र, CVC, सीबीआई, आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना और नागेश्वर राव को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है...म