महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, महायुति (Mahayuti) और महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीटों को लेकर खींचतान भी तेज होने लगी है. दोनों ही गठबंधन अपने-अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच सूत्रों के अनुसार पता चला है की कांग्रेस ने MVA घटकदलों के सामने 288 में से 135 सीट की मांग रखी है.