महाराष्ट्र में सरकार में शामिल रहने के बावजूद भी कांग्रेस को राहुल गांधी की सभा के लिए इजाजत नहीं मिल रही है. मुंबई में 28 दिसंबर को सभा करने के लिए मुंबई कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. बाजार खुले हैं. मॉल, और सिनेमाघर खुले हुए हैं. इसलिए राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी मिलनी चाहिए.