Congress MLA और Transport Minster Rama Linga Reddy दिखा रहे बच्चों के लिए नई राह

Government Schools In Bengaluru: दक्षिण बेंगलुरु (South Bengaluru) के बीटीएम लेआउट से कांग्रेस विधायक और परिवहन मंत्री राम लिंगा रेड्डी ने सरकारी स्कूल (Government School) में पढ़ने वाले बच्चों को नई राह दिखाई है... उनका भरोसा बढ़ाया है। रामलिंगा रेड्डी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के 23 सरकारी स्कूलों को गोद लिया और एक-एक कर वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना शरू किया। गेस्ट टीचर्स की व्यवस्था की-   नतीजा ये हुआ कि स्कूल में छात्रों की संख्या धीरे धीरे बढ़ने लगी है और 2 साल के अंदर 4 हज़ार से 6 हज़ार तक पहुंच गई है...अभी और भी स्कूलों की काया कल्प होनी है।

संबंधित वीडियो