गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए बीजेपी कांग्रेस को ज़िम्मेदार बता रही है. कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के कुछ बयान भी सामने आए हैं जिसमें वो दूसरे राज्यों के लोगों के लिए भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब अल्पेश ठाकोर का कहना है कि उन्होंने कभी भी उत्तर भारतीयों को खदेड़ने को लेकर कोई बयान नहीं दिया. अल्पेश का कहना है कि उन्होंने रोज़गार की बात आक्रामक तरीके से की होगी लेकिन उन्हें ग़लत बताया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि वो राहुल गांधी के सिपाही हैं और मारने, काटने की राजनीति नहीं करते हैं. इधर जेडीयू ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर अल्पेश ठाकोर पर कार्रवाई करने की मांग की है.