Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग तीखी होती जा रही है... सवाल ये है कि I.N.D.I.A ब्लॉक के 2 अहम सहयोगी आखिर एक-दूसरे पर इस कदर क्यों हमलावर हैं? एक समय था जब दिल्ली की सत्ता पर कांग्रेस का ही कब्जा हुआ करता था... लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद चुनाव दर चुनाव कांग्रेस ने अपनी जमीन गंवाती चली गई...