राजस्थान (Rajasthan Tractor Rally) के अजमेर में हुई किसान रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Rally)ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि कानून मंडी सिस्टम (Mandi System)को खत्म करने के लिए लाए गए हैं. इससे उद्योगपति जब चाहें जितना भी अनाज खरीद सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में कृषि सबसे बड़ा कारोबार है, यह 40 लाख करोड़ रुपये का व्यवसाय है, जिस पर देश की 40 फीसदी आबादी निर्भर करती है. लेकिन मोदी जी चाहतें है कि ये दो मित्रों के हवाले कर दी जाए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों से कुछ बड़ी कंपनियों को फायदा होगा, जबकि लाखों छोटे और सीमांत किसान हाशिए पर चले जाएंगे.