कांग्रेस ने आज एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए आम के दाम की चर्चा की है...और आरोप लगाया है कि आम भी महंगा हो गया....कांग्रेस पार्टी ने साल 2014 से साल 2025 की तुलना करते हुए आम के बढ़ते दाम पर सवाल उठाया है...पार्टी ने अपने पोस्ट में पूछा है कि इस सीजन में आपने आम खाया क्या? और उसके बाद सफेदा, सिंदूरी, दशहरी और अल्फांसो आम की कीमत का जिक्र करते हुए कहा है कि ये भी महंगा हुआ...आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं कांग्रेस ने जो रेट लिस्ट दिखाई है.