पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के बुलाए भारत बंद का लखनऊ में भी व्यापक असर दिखा. यहां कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्रूड ऑयल के रेट गिरने के बाद भी तेल के दाम सरकार लगातार बढ़ा रही है.जिससे जनता परेशान है. संगठन कमजोर होने के सवाल पर नेताओं ने कहा कि आज सबको ताकत का अंदाजा लग जाएगा. एक भी दुकानें नहीं खुलेंगी. पार्टी पूरी तैयारी से है.