राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक दावा किया है. कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब राफेल डील की पोल खुल गई है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे की किसी अज्ञात शख्स के साथ कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो को लेकर दावा किया गया कि यह मंत्री राणे की किसी एक शख्स से बातचीत का है. कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा मंत्री ने उस अज्ञात शख्स को बताया कि मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.