राहुल गांधी ने आज लोक सभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा दांव चला. उन्होंने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो देश के करोड़ों गरीब परिवारों को हर महीने छह हजार रुपए दिए जाएंगे. इसे 'न्याय' यानी न्यूनतम आय योजना का नाम दिया गया है. वैसे तो राहुल इसका ऐलान छत्तीसगढ़ में कर चुके हैं. लेकिन आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद उन्होंने इसका खाका देश के सामने रखा. राहुल ने कहा कि देश के बीस फीसदी गरीबों को सीधे बैंक खाते में यह रुपया दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवारों या पच्चीस करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिलेगी. राहुल गांधी ने इसे गरीबी पर निर्णायक हमला बताया है. वहीं, गाजियाबाद में एक मंदिर परिसर में एक युवक और एक लड़की गोली मारकर हत्या की दी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना के पीछे परिवार के लोग ही शामिल हो सकते हैं.