इंडिया 8 बजे : गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी ने झोंकी ताकत

  • 13:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2017
गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां कीं. कांगड़ा में प्रचार के दौरान उन्‍होंने कहा कि हिमाचल को कांग्रेस से बचाना है. शाम तक वो गुजरात वापस लौटे गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर. वहीं राहुल गांधी भी सुबह गुजरात का दौरा छोड़ रायबरेली के पास उंचाहार पंहुचे जहा बुधवार को एनटीपीसी के बॉयलर में ब्लाट से 30 लोगों की जान चली हई. शाम तक वो भी वापस गुजरात पंहुचे और दमन में प्रचार किया.

संबंधित वीडियो