Kumbh 2025 News:महाकुंभ में कई लोग सामाजिक कार्यों के जरिए आस्था और पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। इनमें एक नाम शिप्रा पाठक का है, जो 'वाटर वूमेन' के नाम से मशहूर हैं। उनकी संस्था 'पंचतत्व' ने इस महाकुंभ में अब तक 15 लाख स्टील की थाली और 17 लाख कपड़े के थैले का वितरण किया है। शिप्रा जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए 'एक थैला, एक थाली' अभियान के तहत काम कर रही हैं। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था के लिए योगी सरकार की तारीफ भी की है। इस वीडियो में हमारे सहयोगी पल्लव मिश्रा ने शिप्रा पाठक से खास बातचीत की है