विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के भीतर चल रही बगावत एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है. हरियाणा और महाराष्ट्र में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं और दोनों जगह कांग्रेस में फूट खुलकर सामने आ रही है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए और अनदेखी का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने के संकेत दिए तो वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा में भी पार्टी के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने चुनाव समितियों के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि मैं पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा.