मानसिक रोगियों के हालात से चितिंत NHRC, केंद्र और राज्य सरकारों जारी किया नोटिस
प्रकाशित: जनवरी 26, 2023 04:41 PM IST | अवधि: 4:50
Share
एनएचआरसी ने बुधवार को कहा कि देश भर में सरकार द्वारा संचालित सभी 46 मानसिक स्वास्थ्य संस्थान "दयनीय स्थिति" में हैं. एनएचआरसी ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर इस संबंध में छह हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.