चिकनगुनिया के मामले बढ़ने से चिंता

  • 12:15
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2016
क्या दिल्ली या अन्य शहरों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप फैला हुआ है या इनका नाम सुनते ही आपाधापी मचने लगी है। जिस तरह से कुछ अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़ी है, उससे लगा कि इस पर बात की जाए। क्या इस बार वायरल का स्वरूप बदल गया है, क्या आपको चिकनगुनिया से लेकर डेंगू तक के टेस्ट कराने ही चाहिए या वायरल का जो साधारण इलाज है वही करते रहना चाहिए।

संबंधित वीडियो