यूसीसी के मुद्दे पर कल संसद की समितियों की बैठक कार्मिक, लोक शिकायत विधि, न्याय संबंधी समिति की बैठक होगी. समिति के सभापति सुशील मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक की जाएगी. यूसीसी यानी कि यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट, समान नागरिक संहिता और इस पर संसद की समितियों की बैठक होने वाली है. इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बैठक के लिए कई दलों के 31 सदस्यों को बुलाया गया है.