"क्लाइमेट फाइनेंस को लेकर प्रतिबद्ध है अमेरिका" : भारत में US के राजदूत John Kerry

  • 1:06
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2023

जलवायु के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत, जॉन केरी, जो आज चेन्नई में जी20 पर्यावरण और स्थिरता मंत्रियों की बैठक में भाग ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका जलवायु वित्त के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है और निष्पक्ष ऊर्जा परिवर्तन चाहता है.