Comedian Sunil Pal Case: सुनील पाल ने खुद रची थी अपहरण की साजिश?

  • 6:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

एक खबर आई थी कि कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण हो गया है बाद में खबर आई कि सुनील पाल वापस भी आ गए हैं अब इस मामले में ये भी कहा जा रहा है कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण की स्क्रिप्ट तैयार की थी लेकिन सच क्या है. आज हमने सुनील पाल से बात भी की आपको ये रिपोर्ट दिखाते हैं.