'कर्नल' दिलीप वेंगसरकर हैं लॉर्ड्स के किंग, लगातार 3 सीरीज में 3 शतक

  • 15:17
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2021
क्या आपको मालूम है कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब तक कितने भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर वैसे तो 12 शतकीय पारी भारतीय बल्लेबाजों के नाम है.लेकिन इस इंटरब्यू के रिकॉर्ड होने तक 10 भारतीय बल्लेबाज शतक लगाये हैं. चौंकिये नहीं क्योंकि 3 शतक तो एक ही बल्लेबाज ने बनाये हैं वो भी तीन श्रृंखलाओं में. हम बात कर रहे हैं कर्नल के नाम से मशहूर दिलीप वेंगसरकर की..

संबंधित वीडियो