कोच अटेंडेंट ने बताया मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस फायरिंग का आंखों देखा हाल

  • 8:04
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2023
मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस में जो आरपीएएफ के कांस्टेबल चेतन ने गोलीबारी की और चार लोगों की जान चली गई. पुलिस की जांच में जरूर बताया गया है कि जो कांस्टेबल चेतन मेंटली डिस्टर्ब है, लेकिन गोलीबारी की असली वजह क्या रही? गोली क्यों चलाई और यात्रियों को क्यों निशाना बनाया? ये सवाल अभी बने हुए हैं.इसी सवाल के जवाब की तलाश में हम आए हैं कोच अटेंडेंट केके शुक्ला के पास, जो कि उसी गाड़ी में उस रात मौजूद थे.