Yogi On Vande Matram: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के गायन को अनिवार्य किए जाने की घोषणा की है। गोरखपुर में सोमवार को आयोजित ‘एकता यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश के हर विद्यालय और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य किया जाएगा, ताकि हर नागरिक के मन में भारत माता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव उत्पन्न हो सके।”