PM Modi On CM Yogi: हाकुंभ से..योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से दिन-रात एक करके महाकुंभ का सफल आयोजन किया...और जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ की सफलता के लिए बार-बार योगी की तारीफ कर रहे हैं...यूपी समेत देश की राजनीति में एक साथ कई संदेश गए हैं...एक तो ये कि महाकुंभ अब ब्रांड बन चुका है, जिसके धार्मिक और सामाजिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक मायने में भी हैं...और दूसरी बात ये भी कि...महाकुंभ की इस चमक में योगी ...पीएम मोदी के लिए फिर एक बार बेहद उपयोगी साबित हुए हैं