उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद से तीरथ सिंह रावत अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, रविवार को उन्होंने एक बार ऐसा बयान दिया जिस पर विवाद के बादल मंडराने लगे हैं. सीएम रावत ने एक बयान में भारत को 200 सालों तक अमेरिका का गुलाम बताया. इसी बीच एक अन्य विवादित बयान देते हुए सीएम रावत ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के दौरान अगर ज्यादा राशन पाना था तो उन्हें दो की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए थे. नैनीताल जिले के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड-19 प्रभावितों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया गया और जिसके 20 बच्चे थे, उसके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो बच्चे थे, उसके पास 10 किलोग्राम आया.