सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया को लेकर किया ट्वीट" भगवान आपके साथ हैं मनीष"

  • 2:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2023
मनीष सिसोदिया से सीबीआी के द्वारा पूछताछ को लेकर सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है. केजरीवाल ने ट्वाट किया, " भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनकेपेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें.

संबंधित वीडियो