नेताओं के वीआईपी कल्चर से आम लोगों को जो परेशानी होती है, उसकी एक झलक रविवार को मुंबई में देखने को मिली, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रोक दिया गया। दरअसल, कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने से जुड़ा एक कार्यक्रम था जिसमें सीएम और कई नामी चेहरे पहुंचे थे, NSCI क्लब में हो रहे इस कार्यक्रम के चलते बाहर ट्रैफिक को रोक दिया गया जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।