एयर टर्ब्युलेंस के कारण कई बार विमान काबू से बाहर भी हो जाता है... या हवा में उलट पलट भी सकता है... हालांकि आधुनिक विमानों में वेदर रडार सिस्टम होते हैं जिनके इस्तेमाल से पायलट टर्ब्युलेंस का पता लगा सकते हैं और उसी हिसाब से विमान का रास्ता बदल सकते हैं...