अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को गोपनीय दस्तावेज को अवैध रूप से अपने पास रखने के मामले में बड़ी राहत मिली है. बता दें कि फ्लोरिडा की एक अदालत ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे इस आपराधिक मामले को खारिज कर दिया है. मामले में न्यायाधीश एलीन कैनन ने फैसला सुनाया कि अभियोजन पक्ष का नेतृत्व कर रहे विशेष वकील जैक स्मिथ को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया गया था. विशेष वकील जैक स्मिथ के पास मामला अदालत में रखने का अधिकार नहीं था. हालांकि, अभियोजकों की तरफ से फैसले के खिलाफ अपील की संभावना है. दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए कई गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से अपने निजी आवास मार ए लागो में रखे. जब एफबीआई एजेंट उन गोपनीय दस्तावेजों को वापस लेने गए तो उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास का आरोप भी लगाया. बाद में ट्रंप ने ये दस्तावेज वापस कर दिए थे.