जस्टिस एनवी रमना को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश ( CJI) बनाने के लिए सिफारिश की गई है. CJI एसए बोबडे ने केंद्र को जस्टिस रमना के नाम की सिफारिश अगले CJI के तौर पर की है. सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होने जा रहे हैं. जस्टिस रमना का CJI के रूप में एक साल और चार महीने का कार्यकाल होगा. वो आंध्र प्रदेश के कृषि परिवार से संबंध रखते हैं. उन्हें जून 2000 में एपी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज बनने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे.