कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के बीच महाराष्ट्र में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक की अधिसूचना जारी कर दी है. 7 जून से नया आदेश लागू होगा. पाबंदियों में रियायत जिलों या शहरों में पॉजिटिविटी रेट और कितनी संख्या में बेड भरे हैं, इस आधार पर दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत अनलॉक को पांच स्तर में बांटा गया है. हर लेवल के तहत कुछ खास रियायतें दी जाएंगी.