पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का असर यह हुआ कि मुंबई (Mumbai) में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. मुंबई देश का पहला मेट्रो है, जहां पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया है. शनिवार को पेट्रोल की दर में 24 पैसे और डीजल की दर में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का असर यह हुआ कि मुंबई में पेट्रोल अब 100 के पार चला गया है और प्रति लीटर डीजल की कीमत 92 रुपये 17 पैसे हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतें आसमान तब छू रही हैं, जबकि आम आदमी को लोकल ट्रेन से सफर नहीं करने दिया जा रहा है.