मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार और उसके मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत के मामले में पुराने जांच अधिकारी सचिन वझे का संकट बढ़ गया है. NIA ने सचिन वझे (Sachin Vaze) से पूछताछ की. वहीं मुंबई एटीएस भी एनआईए कार्यालय पहुंची. वहीं वझे की अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज हो गई है. उधर, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना के मामले (Mumbai corona Cases Today) उछाल पर हैं. पुणे, नागपुर और अमरावती के बाद मुंबई में चिंता बढ़ी है. मुंबई में शनिवार को 1709 नए मामले सामने आए.