महाराष्ट्र में सरकार की ओर से जिस तरह से कोरोना को लेकर कड़े नियम बनाए जा रहे हैं, और राज्य में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसका किसानों की जेब पर बुरी तरह से असर पड़ा है. किसान फसलों से अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. बाजार में कोई खरीदार भी नहीं आ रहा है, और कई जगहों पर तो किसान अपने फसलों को खेतों में ही नष्ट कर रहे हैं. औरंगाबाद में फूलों की खेती करने वाले किसान अपने फसल को नष्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि 80 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा 3 रुपये किलो बेचना पड़ रहा है. इसलिए फसल नष्ट करना उनकी मजबूरी है.