पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिनी दौरे के आखिरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ममता सरकार पर हमला बोला. बीरभूम के रोड शो के दौरान शाह ने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. यह परिवर्तन बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए है. यह परिवर्तन राजनीतिक हिंसा को खत्म करने के लिए होगा. अमित शाह ने कहा कि यह बदलाव तोलाबाजी, भ्रष्टाचार औऱ भतीजावाद को खत्म करेगा. वहीं किसान आंदोलन के 25वें दिन लोगों ने आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही क्रमिक अनशन (Relay hunger strike) का ऐलान किया. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के किसानों ने भी अल्टीमेटम दिया है.