केंद्र सरकार ने संसद को बताया है कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने उन्हें खासतौर से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की जानकारी नहीं दी है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्यों ने सरकार को सही सूचना नहीं दी...या फिर सरकार को समझने में कहीं चूक हुई है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एरिक मेसी ने अप्रैल में अपनी मां को खो दिया. एरिक की कोरोना संक्रमित 61 साल की मां डेल्फिन को रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 15 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था. 23 तारीख की देर रात उनकी मौत हो गई. अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गई. इंसाफ पाने के लिए एरिक ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.