मुंबई (Mumbai) शहर में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. 17 मार्च के बाद पहली बार करीब 2000 मामले सामने आए हैं. छह हफ्ते के बाद यह राहत देने वाली खबर है. मुंबई में 24 घंटों में 2624 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि 17 मार्च को जहां आठ मौतें हुई थीं वहीं अब यहां रोजाना औसत 70 मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में 78 कोरोना मरीजों की जान चली गई है. यह बीएमसी और राज्य सरकार के लिए चिंता की बात है.