मुंबई (Mumbai) के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन (Vaccine) खत्म हो गई है. इसकी जानकारी इसके बाहर लगाए बैनर में दी गई है. बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर आज पूरे दिन बंद रहा. न सिर्फ यह सेंटर बल्कि मुंबई के कई अन्य बड़े सेंटर जैसे कि गोरेगांव के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर को भी बंद करना पड़ा क्योंकि उनके पास स्टाक नहीं था. कई लोग परेशान होकर टीकाकरण केंद्रों से लौट गए. कल के लिए भी बीएमसी ने ऐलान किया है कि 40 निजी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे क्योंकि उनके पास वैक्सीन का स्टाक नहीं है. जो बीएमसी के और सरकारी टीकाकरण केंद्र हैं, इनको कल तभी खोला जाएगा, यदि इनको आज रात तक स्टाक मिल जाता है.