एक तरफ जहां देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों में लगा है. इस बीच मुंबई में 2 ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट लगाये गये हैं और बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने में 16 और ऑक्सीजन प्लांट लेंगेगे. ये मशीन हवा से ऑक्सीजन बनाती है.बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajiv Pratap Rudy)के दफ्तर में धूल फांक रहीं एंबुलेंस का मामला गरमा गया है. वहीं, दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाएगी.