मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. मुंबई में टीकाकरण अभियान के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं. 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद इन नौ केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाए जाएंगे. वैक्सीन की यह पहली खेप पुणे से सड़क के रास्ते मुंबई में पहुंचाई गई है. अब तक मुंबई को 1 लाख 40 हजार खुराक मिल चुके हैं. आपको बता दें कि शहर में 1 लाख 30 हजार हेल्थ वर्कर्स हैं, जिन्होंने पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.