बिहार चुनाव : BJP की श्रेयषी सिंह के समर्थन में चिराग पासवान

  • 1:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार श्रेयषी सिंह का समर्थन किया है. चिराग ने ट्वीट किया, 'जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं. लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि श्रेयशी की मदद करें. भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिलकर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे. जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा.'

संबंधित वीडियो