NDTV Khabar

अरुणाचल में एलएसी के निकट चीन ने बसाए गांव

 Share

China Villages Near Arunachal : चीन ने पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal) के वुमला दर्रे से पांच किलोमीटर दूर तीन नए गांव बसाए हैं. ये गांव भारत, चीन और भूटान की साझा सीमा (India, China and Bhutan) के निकट हैं. इसकी सैटेलाइट तस्वीरें (Satelite Images) सामने आई हैं. माना जा रहा है कि इन गांवों के जरिये चीन इस इलाके में अपने दावे को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के बीच चीन की यह नई चाल सामने आई है. इससे पहले भूटान की सीमा के दो किलोमीटर अंदर चीन द्वारा गांव बसाने का खुलासा हुआ था.(Photo Credit: Planet Labs Inc/Maxar)



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com