हॉट टॉपिक : क्या चीन हुआ नर्म ?

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच चीन ने अपने रुख में कुछ नरमी का संकेत दिया है. बुधवार को चीन की ओर से आए दो बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं. भारत में चीन के राजदूत ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात नियंत्रण में हैं, दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं और मतभेद आड़े नहीं आने चाहिए. दूसरा बयान चीन विदेश मंत्रालय की ओर से आया, इसमें कहा गया कि सीमा पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है. हम बातचीत और विमर्श से मुद्दे सुलझाने में सक्षम हैं. गौरतलब है कि इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना को किसी भी बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा था.

संबंधित वीडियो