सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल के दौरान में झारखंड से 4,000 से ज़्यादा बच्चे गायब हुए हैं, और अब भी हर साल हज़ारों आदिवासी बच्चों की यहां से तस्करी की जाती है... सबसे ज़्यादा तस्करी खूंटी जिले से होती है... आइए देखते हैं, NDTV इंडिया के संवाददाता आलोक पांडे की खास रिपोर्ट...