Child Marriage Free India Season Finale: राजस्थान हाई कोर्ट की जीत से लेकर अक्षय तृतीया पर बड़े पैमाने पर बाल विवाह रोकने तक, बाल अधिकार कार्यकर्ता और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन रिभु 'चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया' सीजन फिनाले में इस प्रभावशाली साल की कहानी साझा करते हैं। जानें कैसे रणनीतिक कानूनी हस्तक्षेप बदलाव ला रहा है।