दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चिकनगुनिया के मरीजों की लंबी कतार लगी है, लेकिन हैरत की बात है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने 21 अगस्त तक चिकनगुनिया के सिर्फ 20 मामलों की जानकारी दी है जबकि AIIMS का दावा है कि अकेले जुलाई में चिकनगुनिया के 70 मरीज़ों का वहां इलाज हुआ है.