दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव से मारपीट का मामला : जितेंद्र सिंह से मिले IAS अफसर

  • 1:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2018
दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश मामले में आईएएस एसोसिएशन पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से मिला है. इसमें IAS, दानिक्स और DASS कैडर के अधिकारी शामिल थे. बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि IAS अधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताई हैं और उनकी बातों पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि एक-दो दिन में तीन अधिकारियों का दल DOPT के सचिव से विस्तार से मिलेंगे. उन्होंने अफ़सरों से बिना डरे काम करने को कहा.

संबंधित वीडियो